iPhone Kya Hai In Hindi, Iphone क्या है?, iphone की खास बात क्या है?, iphone मॉडल के नाम, बाजार मे iphone के कितने मॉडल है?
Technology

iPhone Kya Hai in Hindi : iPhone क्या है | iPhone कैसे काम करता है, और iPhone के फीचर्स की पूरी जानकारी जानें—

iPhone Kya Hai In Hindi :- दोस्तों आज के वर्तमान समय में iPhone को फोन नहीं जानता है इसके बारे में आप थोड़ा बहुत तो जरुर जानते होंगे क्योंकि यह तो आप सभी को पता है कि iPhone एक बेहतरीन क्वालिटी का स्मार्टफोन है जो कि पूरे विश्व भर में iPhone की लोकप्रियता और ज्यादा कीमत के कारण ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं। आज iPhone में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना एक अलग ही पहचान बना लिया है। कुछ तो चलिए जानते हैं कि iPhone क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी

Join For Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन क्या आप सभी को इसके खासियत और इसके फायदे के बारे में पता है। जिसकी वजह से यह iPhone इतना महंगा होने की बावजूद भी लोग इसे किसी भी हालत में खरीदना चाहते हैं, तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को iPhone के बारे में बताने वाले हैं कि iPhone क्या है, iPhone का आविष्कार किसने और कब किया, iPhone में एप स्टोर में कितने एप होते हैं, iPhone की खासियत क्या है, और इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी को बताने वाले हैं, तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसे पढ़ने के बाद आप लोग iPhone के दीवाने हो जाएंगे।
iPhone Kya Hai In Hindi, Iphone क्या है?, iphone की खास बात क्या है?, iphone मॉडल के नाम, बाजार मे iphone के कितने मॉडल है?

Iphone क्या है?

iPhone एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया एक स्मार्टफोन है जिसे कंप्यूटर, आईपॉड, डिजिटल कैमरा और सेलुलर फोन के सारे खूबी को एक साथ जोड़कर निर्माण की गई है आईफोन ओस के सिस्टम पर कार्य करती है, जो कि दूसरे स्मार्टफोन प्लेटफार्म के ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग होती है।

Apple के मालिक स्टिफ़ जॉब्स ने पहले iPhone जनवरी 2007 में सेन फ्रांसिस्को में निकली थी iPhone को निकाल कर एप्पल कंपनी ने स्मार्टफोन की दुनिया में हलचल मचा कर रख दिया था। यह पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें टच स्क्रीन की शुरुआत की गई थी जो कि अपने आप में एक अजूबा था उसे वक्त स्टिफ़ जॉब्स का यह मानना था कि यह iPhone अपने वक्त से आगे हैं यानी कि इस फीचर्स बाकी स्मार्टफोन की तुलना में काफी एडवांस थे।

इसके बाद से मोबाइल में टच स्क्रीन का भारत के बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हो गई, Apple ने अपने पहले आईफोन को निकालने की शुरुआत 5 महीने में 13 मिलियन फोन को मार्केट में बेचे थे। इसकी संख्या बढ़कर 2010 में 70 मिलियन तक पहुंच गई जिसका स्मार्टफोन की दुनिया में अपने आप में रिकॉर्ड बन गया था फिर वर्ष 2011 में ऐपल ने यह घोषणा की की उन्होंने करीब 100 मिलियन का सेलिंग कर लिया है। iPhone Kya Hai In Hindi

iphone के एप स्टोर मे कितने एप्स है,

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईफोन के एप स्टोर में 3.2 मिलियन एप मौजूद है जिसमें से कुछ फ्री और कुछ पेड ऐप्स है apple के एप्स को दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि iphone एक स्मार्टफोन है लेकिन इसको कंप्यूटर के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि कंप्यूटर के सभी फीचर्स को इस फोन में डालकर बनाई गई है।

iphone की खास बात क्या है?

इस फोन में इंटरनेट काफी तेज चलती है जिसकी मदद से इंटरनेट पर होने वाले सभी काम को आपका भी तेजी से कर सकते हैं। iPhone की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन को कोई हक नहीं कर सकता है। एंड्रॉयड और विंडो के मुकाबले iPhone काफी ज्यादा सेफ है क्योंकि एप्पल के द्वारा सभी यंत्र में सिक्योरिटी पर ध्यान दिया जाता है। iPhone Kya Hai In Hindi

इसका सीधा कारण यह है कि आईफोन के डिवाइस में किसी भी ऐप को अपने आप रन करने की अनुमति प्रदान नहीं करता है इससे वायरस को डिवाइस में आना बहुत ही मुश्किल हो जाती है और सारे पर्सनल डाटा सेफ रहती है। apple अपने नियमित मॉडल निकलती रहती है हर मॉडल के साथ नए फीचर नए डिजाइन और बेहतर लोक लाते रहती है।

बाजार मे iphone के कितने मॉडल है?

अभी तक आईफोन के करीब 35 से मॉडल मार्केट में आ चुके हैं हर मॉडल का प्राइस 40000 से शुरुआत होती है और एक नए मॉडल को निकालने के बाद पुराने मॉडल का कीमत घट जाती है। iPhone Kya Hai In Hindi

iphone मॉडल के नाम

1. iphone 2G, 2. iphone 3G, 3. iphone 3G S, 4. iphone 4, 5. iphone 4 S, 6. iphone 5, 7. iPhone 5 C, 8. iPhone 5 S, 9. iPhone 6, 10. iPhone 6 S, 11. iphone 6 S plus, 12. iphone SE, 13. iphone 7, 14. iphone 7 plus, 15. iphone 8, 16. iphone 8 plus, 17. iPhone X, 18. iPhone XR, 19. iphone XS, 20. iphone XS Max, 21. iphone 11, 22. iphone 12, 23. iphone 12 pro, 24. iphone 12 pro Max, 25. iphone 13, 26. iphone 13 pro, 27. iphone 13 pro Max, 28. iphone 14, 29. iphone 14 Plus, 30. iphone 14 pro, iPhone 14 Pro Max, 32. iPhone 15, 33. iPhone 15 Plus, 34. iPhone 15 Pro, 35. iPhone 15 Pro Max etc.

iphone की क्या खासियत है?

1. Apple एक ऐसी अकेली कंपनी है जो की iPhone बनती है और उसके साथ वह डिवाइस के चलने वाला हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को वह खुद ही डिजाइन करती है इसकी वजह से आईफोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर इसका पूरा कंट्रोल रहता है और हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की क्षमता काफी अच्छी होती है।

2. दूसरे डिवाइस में आपको ज्यादा गर्म और हैंगिंग की समस्या आसानी से देखने को मिल जाती है लेकिन iPhone में यह समस्या काफी कम आती है iPhone ज्यादा स्मूथ चलती है और काफी कम हैंग करती है। इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को इस तरह से तैयार की जाती है कि वह एक साथ मिलकर काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे सके।

3. Iphone मैं बहुत ही बेहतर CPU और GPU लगी रहती है जिसके वजह से इसकी परफॉर्मेंस और ऑप्शन बढ़ जाती है इसके साथ ही CPU और GPU होने के कारण से इसमें Apps और Games काफी तेजी से चलती है।

4. iPhone OIS के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है जो कि दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी बेहतर होती है iPhone प्रति वर्ष ऑपरेटिंग सिस्टम में नए-नए फीचर्स देकर उसको अपडेट करते रहती है। जब भी Apple कंपनी के द्वारा आईफोन के लिए नए वर्जन की अपडेट निकल जाती है तो उसी दिन Apple के iPhone डिवाइस के सॉफ्टवेयर में अपडेट पहुंच जाती है। चाहे वह मॉडल नया हो या पुराना सभी में नए वर्जन की ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य करने लगती है।

5. Apple के सभी डिवाइस बहुत ही मजबूत होती है और उनके कार्य करने की क्षमता भी अधिक होती है।

6. IPhone की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा बेहतर होती है iPhone के पुराने मॉडल थे उसमें बैटरी को रोज चार्ज करने की आवश्यकता होती थी परंतु अब iPhone की बैटरी की क्षमता कई गुना बढ़ गई है जिससे बिना चार्ज किया 2 से 3 दिन तक आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. Iphone apple के बनाए गए दूसरे डिवाइस जैसे की मैक, आईपैड, आइपॉड से भी बहुत आसानी से जोड़ा जा सकता है अगर iPhone और mac book के ऑपरेटिंग सिस्टम के लास्ट वर्जन पर रन कर रही है तो अब जो काम iPhone पर आप अपने घर में कर सकते हैं वह अब आप अपने office में mac, computer पर आसानी से इस्तेमाल करके कर सकते हैं।

8. iphone कैमरा की क्वालिटी काफी बेस्ट होती है इस फोन से ली गई फोटो की क्वालिटी DSLR कैमरा के फोटो क्वालिटी की बराबर होती है। बेहतरीन कैमरा क्वालिटी होने के कारण ही iPhone इतना महंगा होता है क्योंकि apple कंपनी अपने फीचर्स के बजाय अपनी क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देती है।

9. IPhone का इंटरफेस बहुत ही अच्छी होती है और सिंपल भी होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान होती है लेकिन आप अपने अनुसार iPhone को बदल नहीं सकते जैसा कि हम दूसरे स्मार्टफोन के साथ में कर सकते हैं

10. Iphone की कस्टमर सर्विस भी काफी अच्छी है हम जब भी नया स्मार्टफोन लेते हैं तो शुरू शुरू में वह काफी अच्छी चलती है लेकिन समय के साथ फोन के कार्य करने की गति में कमी आने लगता है जैसे-जैसे फोन पुराना होता है उसमें काफी सारी दिखते भी आती है। फोन को रिपेयर करने के लिए हम कस्टमर सर्विस के चेक कर काटते रहते हैं लेकिन कोई समाधान नहीं मिल पाती है अगर iPhone के साथ ऐसी कोई दिक्कत आती है तो Apple के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको ऐसे बहुत सारे आर्टिकल मिल जाती है जिनमें आपको अपने आईफोन में होने वाले सभी समस्या का समाधान मिल जाती है।

Latest Update : दोस्तों हम आशा करते हैं कि आईफोन क्या है और इससे जोड़ी संपूर्ण जानकारी आप सभी को जरूर मिली हो यह जानकारी को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल चल रही हो तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इसी प्रकार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Sachin Yadav
मेरा नाम नवल किशोर है। हम 3 साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, मुझे और मेरी टीम को शिक्षा, सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑटोमोबाइल और फाइनेंस के बारे में विशेष अनुभव है। जिसकी जानकारी हम आपको सबसे ज़्यादा देते हैं। हम DNPA की आचार संहिता का पालन करते हैं। Apnaresult.com में, ज़्यादातर पत्रकारिता संगठनों की तरह, साहित्यिक चोरी के खिलाफ़ हमारी एक दृढ़ नीति है।
https://apnaresult.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *