NEET UG Topper List 2024 :- दोस्तों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG की रिजल्ट को घोषित कर दिया है इस वर्ष 67 उम्मीदवारों ने फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है सभी मैं सामान प्रतिशत के ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि 67 उम्मीदवारों ने समान प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसलिए उन्होंने अखिल भारतीय रैंक एक हासिल किया।
मेरिट सूची को टाई-ब्रेकिंग फार्मूले का उपयोग करके तैयार की जाएगी जिसमें की जीव विज्ञान में उच्च अंक या प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले का नाम मेरिट सूची में जारी किया जाएगा। उसके बाद रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान का भी अंक देखें जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी ने कहा इसके बाद परीक्षा में सभी विषयों या जीव विज्ञान या फिर उसके बाद रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या में कम अनुपात वाले उम्मीदवारों को आगे रखी जाएगी।
NEET Topper List 2024
इन 67 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 11 Rajasthan से हैं उसके बाद Tamilnadu से आठ और Maharastra से साथ इस वर्ष NEET के लिए रिकॉर्ड 24.006 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराई थी और इसमें उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल के लगभग समान 56.2% है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि स्नातक स्तर पर एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों में 5,47,036 पुरुष और 7,69,222 महिलाएं इसके अलावा 10 ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA ) ने मंगलवार को NEET UG Result 2024 का घोषणा किया है जिसमें की 56.4% उम्मीदवारों ने Exam को उत्तीर्ण किया है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG में 67 उम्मीदवारों ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिए हैं जिनमें से अधिकांश राजस्थान से हैं और एजेंसी ने कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा में शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले में 14 लड़कियां भी शामिल है।
NEET UG Topper List Latest News
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 67 उम्मीदवारों ने समान 99.997129 प्रतिशत अंक हासिल किया इसलिए उन्हें अखिल भारतीय रैंक एक हासिल किया है और मेरे सूची टाई-ब्रेकिंग फार्मूले का इस्तेमाल करके तैयार किया जाएगा जिसमें के जीव विज्ञान में ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दिया जाएगा।
परीक्षा 5 में 2024 को 13 भाषाओं में आयोजित कराई गई थी जिसमें की असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में इस परीक्षा का आयोजन कराया गया था जिसमें की सभी उम्मीदवार अपनी परीक्षा को सफलतापूर्वक दे चुके हैं। NEET UG Topper List 2024
NEET UG 2024 के अंकों में हुई वृद्धि
इस वर्ष परीक्षा में योग्यता अंकों में वृद्धि देखने को मिल गई है उदाहरण के लिए पिछले वर्ष अनारक्षित श्रेणी के लिए योग्यता अंक 720-137 थी जो इस साल बढ़कर 720-164 हो गया है इसी तरह ओबीसी और एसटी श्रेणी के लिए यह पिछले साल 136-107 से बढ़कर इस वर्ष 163-129 हो गया है।
NEET UG All Topper Name 2024
- वेद सुनीलकुमार शेंडे
- सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम
- मृदुल मान्या आनंद
- आयुष नौगरैया
- मज़िन मंसूर
- रूपायन मंडल
- अक्षत पंगरिया
- शौर्य गोयल
- तथागत अवतार
- चाँद मलिक
- प्रचिता
- शैलजा एस
- सौरव
- दिव्यांश
- गुणमय गर्ग
- आदर्श सिंह मोयल
- आदित्य कुमार पांडा
- अर्घ्यदीप दत्ता
- श्रीराम पी
- ईशा कोठारी
- कस्तूरी संदीप चौधरी
- शशांक शर्मा
- शुभन सेनगुप्ता
- सक्षम अग्रवाल
- आर्यन शर्मा
- कहकशा परवीन
- देवदर्शन आर नायर
- गट्टू भानुतेजा साई
- उमायमा मालबारी
- कल्याण वी
- सुजॉय दत्ता
- श्याम झंवर
- आर्यन यादव
- मानव प्रियदर्शी
- पलांश अग्रवाल
- रजनीश पी
- ध्रुव गर्ग
- कृष्णमूर्ति पंकज शिवाल
- श्रीनंद शर्मिल
- वेद पटेल
- सैम श्रेयस जोसेफ
- जयति पूर्वाजा एम
- माने नेहा कुलदीप
- ऋतिक राज
- कृति शर्मा
- तैजस सिंह
- अर्जुन किशोर
- रोहित आर
- अभिषेक वी जे
- सबरीसन एस
- दर्श पगदर
- शिखिन गोयल
- अमीना आरिफ कडीवाला
- देवेश जोशी
- ऋषभ शाह
- पोरेड्डी पवन कुमार रेड्डी
- अभिनव सुनील प्रसाद
- समित कुमार सैनी
- इरम काजी
- वदलापुडी मुकेश चौधरी
- अभिनव किसना
- खुशबू
- कृष
- लक्ष्य
- अंजलि
- जाह्नवी
- प्रतीक
Latest Update : दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा NEET UG Topper List 2024 के बारे में दी गई संपूर्ण जानकारी को पढ़ने के बाद आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी आप सभी इसी प्रकार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी प्रतिदिन पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन जरूर करें ताकि आप सभी तक सही एवं सटीक जानकारी हमेशा टाइम पर मिलता रहे।