NEET AIIMS Cut Off Marks 2024 :- दोस्तों NEET UG 2024 की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजन हो जाने के बाद इसका रिजल्ट जल्द ही 14 जून 2024 को जारी की जा सकती है वही NEET की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ बेस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलने के लिए भी उत्सुकता काफी ज्यादा बनी हुई है डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले अधिकतर उम्मीदवारों का सपना होता है कि दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेज एम्स में एडमिशन पा सके हालांकि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आपका यूजी रैंक अच्छा होना चाहिए।
ऐसे में एम्स दिल्ली या अन्य राज्यों में एम्स कॉलेज में सीट पाने के लिए सभी इच्छुक छात्र एवं छात्राओं को कैटिगरी वाइज कितना रैंक होना चाहिए जिससे उन्हें एडमिशन मिल पाए इसके लिए आप लोगों को पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताई गई है तो आप सभी लोग इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ताकि आप लोगों को NEET AIIMS Cut Off Marks 2024 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सके।
NEET AIIMS Cut Off Marks 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा NEET रिजल्ट जारी होने के बाद क्वालीफाइंग मार्क्स जारी की जाएगी जिसमें की उम्मीदवारों को एम्स एमबीबीएस में प्रवेश करने के लिए नीट 2024 में की गई स्थापित न्यूनतम योग्यता अंक पूरे करने होंगे। एम्स काउंसलिंग के पहले चरण के बाद ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के लिए नीट कट ऑफ 2024 को जारी करेगी एम्स में सभी 19 कॉलेज के लिए एम्स एमबीबीएस प्रवेश के लिए कट ऑफ 2024 की नीत काउंसलिंग के प्रत्येक दौरे के बाद एम्स के द्वारा प्रकाशित परिणाम के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
AIIMS Collage NEET UG CUT Off Marks
Category | NEET Percentile | NEET CUT Off |
General | 50 % | 720 – 130 |
General-PH | 45 % | 129 – 119 |
SC/ST/OBC | 40 % | 129 – 105 |
SC/OBC-PH | 40 % | 118 – 105 |
ST-PH | 40 % | 118 – 105 |
All AIIMS CUT Off 2024 कॉलेज वाइज योग्यता स्कोर
एम्स कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आप नीत कट ऑफ अंक प्राप्त करना आवश्यक है जो एम्स कट ऑफ के उम्मीदवारों की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होती है हालांकि 2024 में नीट के कट ऑफ मार्क्स 2023 की तुलना में अधिक होने का संभावना जताई जा रही है क्योंकि पिछले साल मुकाबले इस वर्ष के उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा में भाग ली गई है।
AIIMS Collage CUT Off 2024 (संभावित)
एम्स में अलग-अलग कॉलेज में एमडी, एनएमसीएच, डीएम और एमडीएस जैसे विभिन्न चिकित्सा कार्यक्रमों के लिए एडमिशन पाने हेतु आपको विभिन्न एम्स कॉलेज शामिल है। जैसे AIIMS Delhi, Patna, Bhopal, Jodhpur, Kalyani, Rishikesh, Nagpur, Raipur, Bathinda, Deoghar, Mangalagiri, Hyderabad के कॉलेज के लिए संभावित कट ऑफ लोगों को नीचे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
Category | NEET UG CUT Off Marks 2024 | AIIMS NEET 2024 CUT Off Percentile |
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस | 720-137 | 50 |
अनुसूचित जनजाति | 136-107 | 40 |
अनुसूचित जाति | 136-107 | 40 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 136-107 | 40 |
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी | 136-121 | 45 |
ओबीसीए-पीडब्ल्यूडी | 120-107 | 40 |
एससी-पीडब्ल्यूडी | 120-107 | 40 |
एसटी-पीडब्ल्यूडी | 120-108 | 40 |
AIIMS Delhi : इस कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए भारतीय छात्रों को कल 125 और विदेशी छात्रों के लिए 7 सीट उपलब्ध है ऐसे में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का दिल्ली एम्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए नीत यूजी का 50 या इससे कम रैंक होना चाहिए वही नीत यूजी के स्कोर कि अगर बात करें तो यह स्कोर 720 होना जरूरी है यह एम्स के काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ है।
AIIMS Patna : अगर हम एम्स पटना की बात करें तो इसमें एमबीबीएस और अन्य पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश करने हेतु आपको NEET UG परीक्षा में उत्तीर्ण करना होगा और नीत काउंसलिंग में भाग लेना होगा एम्स पटना में स्थान प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को एक निश्चित स्कोर हासिल करना होगा एम्स पटना 2024 के प्रोग्राम के लिए कट ऑफ स्कोर नीत यूजी के स्कोर के अनुसार निर्धारित किया गया है।
AIIMS Bhopal : भोपाल के सभी उम्मीदवार विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के लिए उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रदान करती है एमबीबीएस के लिए उम्मीदवारों को NEET यूजी परीक्षा में सफल होने के बाद काउंसलिंग में भाग लेना होगा एम्स भोपाल में एमबीबीएस का सीट प्राप्त करने के लिए आपके ऊपर में बताई गई नीत कट ऑफ स्कोर 2024 को पूरा करना होगा।
AIIMS Jodhpur : एम्स जोधपुर में एमबीबीएस का सीट प्राप्त करने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आपको 720 से 137 तक के कट ऑफ अंकों के साथ 50% का आवश्यकता होगा वहीं ओबीसी एससी एसटी किस श्रेणी से संबंधित पीडी श्रेणियां के साथ-साथ सभी का नीत यूजी कट ऑफ 40% की आवश्यकता होगी।
AIIMS Rishikesh : एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए एक न्यूनतम स्कोर निर्धारित करती है जिससे कट ऑफ के रूप में जानी जाती है हालांकि 2024 के लिए एम्स ऋषिकेश की कट ऑफ का आकलन आपके ऊपर में बताई गई है जहां से आपका टॉप को अच्छी तरीके से समझ पाएंगे।
AIIMS Nagpur : एम्स नागपुर में एमबीबीएस का सीट प्राप्त करने के लिए NEET यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होता है साथ ही आपको विशिष्ट शैक्षिक वर्ष के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा निर्धारित योग्यता कट अंकों को पूरा करना होगा इसलिए 2024 के एम्स नागपुर एमबीबीएस का टॉप को जांच करने के लिए आप अवश्य सुनिश्चित करें।
AIIMS Raipur : एम्स रायपुर के बारे में बात करें तो यहां एमबीबीएस और विभिन्न पीजी कार्यक्रम में छात्रों को चयन करने के लिए आप काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं एम्स रायपुर में स्थान पाने के लिए छात्रों को ऐसा स्थान सुनिश्चित करना होता है जो कि आपका चुने हुए पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित कट ऑफ के रूप में हो।
AIIMS Kalyani : एआईआईएमएस कल्याणी एमबीबीएस मैं प्रवेश पाने के लिए जारी न्यूनतम स्कोर की जांच करती है उपलब्ध सीटों और प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों का प्रदर्शन काफी अच्छा होना चाहिए वही एम्स कल्याणी के लिए कट ऑफ का विभिन्न श्रेणी के लिए अलग-अलग कट निर्धारित की जाती है तथा प्रतिशत और अंक दोनों इसमें उल्लेखित है।
AIIMS Deoghar : एम्स देवघर में PG और UG के पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने से संबंधित परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित किया जाता है एमबीबीएस कार्यक्रम में प्रवेश आप पाना चाहते हैं तो आपको नीत यूजी स्कोर और नीत यूजी काउंसलिंग के परिणामों को ध्यान में रखा जाता है।
सारांश :- दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आप लोगों को NEET AIIMS एम्स में प्रवेश पाने के लिए कितना कट जाएगी और भी इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई है आप लोग NEET से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट की जानकारी समय पर मिलता रहे।